ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इस समय मुश्किलों में हैं.
PIC: Instagram41 साल के क्लार्क और उनकी गर्लफ्रेंड जेड यारब्रॉज के बीच लड़ाई हो गई.
जेड यारब्रॉज का आरोप था कि क्लार्क ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.
क्लार्क और जेड यारब्रॉज ने पिछले साल जुलाई में डेटिंग शुरू की थी.
इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक 30 साल की जेड एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.
जेड यारब्रॉज की बहन जैस्मीन ऑस्ट्रेलिया की एक जानी-मानी ब्रॉडकास्टर हैं.
क्लार्क की पहली शादी काइली से हुई थी और दोनों की एक बेटी भी है.