4 May 2024
Credit: Getty/Instagram
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिकी टीम का ऐलान कर दिया गया. वर्ल्ड कप में USA की कप्तानी मोनांक पटेल करेंगे.
15 सदस्यीय अमेरिकी टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज मिलिंद कुमार को भी जगह मिली है. मिलिंद भारत के घरेलू क्रिकेट का जाना-पहचाना चेहरा रह चुके हैं.
मिलिंद ने 2018-19 के रणजी सीजन में सिक्किम के लिए 121 की औसत से 1331 रन बनाए थे. वो उस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
मिलिंद रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
इस मामले में केवल वीवीएस लक्ष्मण (1415) और राहुल दलाल (1340) उनसे आगे हैं.
33 साल के मिलिंद ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और त्रिपुरा का भी प्रतिनिधित्व किया. मिलिंद बाद में बेहतर अवसरों की तलाश में अमेरिका चले गए थे.
मिलिंद कुमार ने इसी साल कनाडा के खिलाफ मुकाबले से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया.
मिलिंद अब तक 46 फर्स्ट क्लास, 65 लिस्ट-ए और 61 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 2988, लिस्ट-ए में 2023, टी20 मैचों में 1196 रन बनाए.
मिलिंद दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और टेक्सास सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर , शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर. शायन जहांगीर.