Aajtak.in/Sports
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का जीता था.
आईपीएल की समाप्ति के बाद धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह रांची में अपने घर पर रिहैब कर रहे हैं.
अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें धोनी अपने बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आ रहे हैं.
धोनी अपने भाई से 10 साल छोटे हैं. धोनी के फैन सुबोध सिंह कुशवाहा ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
नरेंद्र धोनी अपने भाई की तरह लाइमलाइट में नहीं रहते, बल्कि आम आदमी की जिंदगी जीते हैं.
नरेंद्र एक राजनेता हैं और उन्होंने 2013 में समाजवादी पार्टी भी जॉइन की थी. उससे पहले भाजपा में थे.
नरेंद्र भी रांची में ही रहते हैं. 21 नवंबर 2007 को उनकी शादी की थी. उनका एक बेटा और एक बेटी है.
नरेंद्र हमेशा ही इंटरव्यू में कहते हैं कि उनके और माही के बीच अच्छे रिलेशन हैं, किसी प्रकार का विवाद नहीं है.
माही की तरह ही नरेंद्र भी अपने स्कूल के दिनों से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और वो गेंदबाजी करते हैं.