PAK टीम में शोएब मलिक के भतीजे की एंट्री, 19 की उम्र में किया था कमाल

17 JAN 2025

Credit: PCB/Getty

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में जारी है.

इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में 22 साल के मुहम्मद हुरैरा को भी जगह मिली है.

हुरैरा का पाकिस्तानी टीम के लिए ये डेब्यू मुकाबला है. हुरैरा का फर्स्ट क्लास में शानदार रिकॉर्ड है.

पाकिस्तान के सियालकोट से आने वाले मुहम्मद हुरैरा ने अब तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.95 की औसत से 3427 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले.

दाएं हाथ के बल्लेबाज हुरैरा ने सिर्फ 19 साल की उम्र में नॉर्दर्न टीम की ओर से कायद-ए-आजम ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ा था.

हुरैरा ने 26 लिस्ट-ए और 19 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर क्रमश: 658 और 454 रन दर्ज हैं.

हुरैरा को 2020 के अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए भी चुना गया था, जहां उन्होंने अपने डेब्यू में ही अर्धशतक जड़ दिया था.

बता दें कि मुहम्मद हुरैरा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के भतीजे हैं. वह शोएब के सौतेले भाई मलिक तारिक के बेटे हैं.