कौन हैं छोटे कद के ये पैरा ओलंपियन... जिन्होंने जीता गोल्ड, तेवर देख याद आए कोहली

8 sep 2024

Credit: Getty/JIO Cinema

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के नवदीप सिंह ने मेन्स जैवलिन थ्रो (F41) स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. फाइनल मुकाबले में नवदीप सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में 47.32 मीटर दूर जैवलिन फेंका, जो उनके करियर का अब तक का बेस्ट थ्रो रहा. 

नवदीप दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन ईरान के सादेघ सयाह बेत को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. जिसके चलते नवदीप को गोल्ड मेडल मिला.

23 साल के नवदीप ने जिस तरह का सेलिब्रेशन किया, उसने फैन्स को स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की याद दिला दी. विराट मैदान पर एग्रेसिव रवैये को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

F41 क्लास उन एथलीटों के लिए है जो छोटे कद के हैं. हरियाणा के पानीपत में जन्मे नवदीप को शुरुआत से ही चुनौतियों का सामना करना पड़ा. नवदीप का जन्म समय से पहले (सातवें महीने) हुआ था.  

हालांकि माता-पिता को उनके बौनेपन का एहसास होने में दो साल लग गए. सभी पड़ोस के बच्चे उनकी लंबाई को लेकर उन्हें चिढ़ाते थे. ऐसे में नवदीप खुद को कमरे में बंद कर लेते थे. हालांकि कठिनाइयों के बावजूद नवदीप ने हिम्मत नहीं हारी. 

नवदीप के पिता भी पहलवान थे, जिन्होंने उनका काफी मार्गदर्शन किया. 2017 में उनके करियर ने निर्णायक मोड़ लिया, जब उन्होंने पेशेवर कोचिंग लेनी शुरू की और एशियन यूथ पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीता.

नवदीप ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह पांच बार नेशनल लेवल पर पदक जीत चुके हैं.  उन्होंने इस साल पैरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था.

4 फुट 4 इंच लंबे नवदीप इनकम टैक्स विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं.  नवदीप को साल 2012 में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी मिला था.