30 Apr 2024
Credit: BCCI/PTI/Instagram
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है.
पृथ्वी आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आठ मैच खेलकर 198 रन ही बना सके हैं.
पृथ्वी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया था. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें जरूर मौका मिला.
पृथ्वी शॉ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. ऐसी खबरे हैं कि पृथ्वी निधि तापड़िया को डेट कर रहे हैं.
निधी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को चीयर करती दिखी थीं.
उससे पहले जब पृथ्वी ने चेन्नई के खिलाफ 43 रनों की पारी खेली थी, तो निधि ने पृथ्वी को लेकर इंस्टा स्टोरी शेयर की थी.
बता दें कि निधि ने पृथ्वी को गरबा सिखाया है. पृथ्वी ने 2022 में निधि संग फोटो शेयर की थी.
तब से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें चल रही हैं. हालांकि दोनों ने कभी इस बात को कन्फर्म नहीं किया है.
मगर आईपीएल मैचों में दोनों के बीच जो ट्यूनिंग देखने को मिलती है, उससे इस बात को नकार पाना भी मुश्किल है.
निधि तापड़िया पेशे से मॉडल हैं और वह टीवी शो CID समेत कुछ एलबम में काम कर चुकी हैं.