28 Sep 2024
Credit: Getty/SLC
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है.
श्रीलंका ने पहले टेस्ट में कीवी टीम को 63 रनों से हराया था. अब न्यूजीलैंड की कोशिश पलटवार करने की है. हालांकि न्यूजीलैंड का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है.
मुकाबले में श्रीलंका ने पहली पारी में 602/5 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम महज 88 रनों पर सिमट गई. यानी श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 514 रनों की लीड मिली. अब कीवी टीम फॉलोऑन खेल रही है.
इस मुकाबले के लिए श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग-11 में निशान पेइरिस को शामिल किया. निशान ने पहली पारी में तीन विकेट लिए. निशान का ये डेब्यू टेस्ट मैच है. 27 साल के निशान दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं.
निशान ने फर्स्ट क्लास मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी गेंदों को परख पाना आसान नहीं है.
27 वर्षीय निशान ने 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.37 की बेहतरीन औसत से 172 विकेट लिए हैं.
वहीं इस ऑफ स्पिनर ने 61 लिस्ट ए मैचों में 86 विकेट चटकाए हैं. निशान ने अब तक 39 टी20 मैचों में 43 विकेट भी लिए हैं.
इस साल निशान को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालांकि उन्हें तब डेब्यू का मौका नहीं मिला.
फैन्स निशान को श्रीलंका का दूसरा 'अजंता मेंडिस' कह रहे हैं. अजंता मेंडिस ने भी एक समय क्रिकेट मैदान पर तबाही मचा दी थी. अजंता ने श्रीलंका के लिए 19 टेस्ट में 70, 87 वनडे में 152 और 39 टी20 मैचों में 66 विकेट चटकाए थे.