8 May 2024
Credit: Getty, IPL, PTI
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 7 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला हुआ.
इस मुकाबले में संजू सैमसन के आउट होने पर खूब बवाल हुआ. संजू सैमसन की भी अंपायर से कहासुनी हो गई. बाद में उन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना भी लगा.
वहीं मैच के दौरान दिल्ली टीम के को-ऑनर पार्थ जिंदल के व्यवहार पर भी सवाल उठे. वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए.
दरअसल, जैसे ही सैमसन ने अपने आउट होने को लेकर मैदानी अंपायर के सामने आपत्ति जताई, जिंदल ने संजू को देख 'आउट है, आउट है' चिल्लाना शुरू कर दिया.
जिंदल के इस रिएक्शन की सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर आलोचना की. कई फैन्स ने तो मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी से सीखने की बात कही. जो शांत रहते हैं.
फैन्स ने सोशल मीडिया पर पार्थ जिंदल के कई वीडियो शेयर किए, इसमें पार्थ जिंदल बेहद एक्साइटेड दिख रहे थे.
वहीं मैच खत्म होने के बाद पार्थ जिंदल का एक वीडियो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेयर किया गया. इसमें पार्थ ने संजू से मुलाकात की.
संजू के साथ इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के को-ऑनर मनोज बडाले दिख रहे हैं. पार्थ ने मैच के बाद बेहद गर्मजोशी से संजू से मुलाकात की.
33 साल के पार्थ जिंदल ने दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी को रीबिल्ड करने में अहम भूमिका निभाई. 2018 में JSW Sports ने फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी ली थी.
19 मई 1990 को जन्मे पार्थ जिंदल ने ब्राउन यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
शुरुआत में पार्थ ने JSW ग्रुप इकोनॉमिक एनालिस्ट के तौर पर ज्वाइन किया, साल 2016 में वह मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए.
पार्थ को बाद में JSW स्पोर्ट्स की भी जिम्मेदारी दी गईं, जिसमें इंडियन सुपर लीग (ISL) की बेंगलुरु FC और प्रो कबड्डी लीग (PKL) की हरियाणा स्टीलर्स टीम भी शामिल है.
साल 2018 में पार्थ ने इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (IIS) की स्थापना कर्नाटक के विजयनगर में की थी.