महिला क्रिकेटर से शादी करने जा रहा धोनी का ये धुरंधर! जानिए कौन है ये दुल्हनिया

Aajtak.in/Sports

31 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2023 सीजन में चैम्पियन बनाने वाले स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शादी करने जा रहे हैं.

ऋतुराज 3 और 4 जून को शादी करने जा रहे हैं. यही वजह है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से अलग हो गए हैं.

ऋतुराज टीम इंडिया की रिजर्व लिस्ट में थे. अब स्टार प्लेयर ऋतुराज की होने वाली पत्नी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

ऋतुराज महिला क्रिकेटर से शादी करने जा रहा है. लड़की का नाम उत्कर्षा पवार है. दोनों आईपीएल फाइनल में भी साथ दिखे थे.

अभी ऋतुराज ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में को जानकारी नहीं दी है. बता दें कि उत्कर्षा महाराष्ट्र की तरफ से क्रिकेट खेलती है.

24 साल की उत्कर्षा दाएं हाथ की मीडियम पेसर हैं. वो 2021 में लिस्ट ए क्रिकेट खेल चुकी हैं. इसके बाद से टीम में मौका नहीं मिला है.

पुणे की रहने वाली उत्कर्षा ने इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेज की पढ़ाई भी कर रही है. वो इस समय काफी ट्रेंड में हैं.

इसका कारण है कि उत्कर्षा और ऋतुराज ने साथ में IPL फाइनल की ट्रॉफी उठाई थी. तभी से दोनों की फोटो काफी वायरल हो रही है.