पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है. शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है.
शोएब मलिक ने तस्वीरें शेयर कर इस बात की पुष्टि की. शोएब-सना ने एक निजी समारोह में निकाह किया.
शोएब ने शादी में कढ़ाई वाले शॉल के साथ सफेद शेरवानी पहनी थी, जबकि सना ने खूबसूरत लहंगा पहना था.
सना की ये दूसरी शादी है. सना जावेद ने 2020 में उमैर जसवाल के साथ शादी की थी, लेकिन हाल ही में दोनों का तलाक हो गया था.
सना जावेद का शुमार पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में होता है. सना जावेद ने 2012 में सीरील शहर-इ-जात के जरिए पर्दे पर डेब्यू किया.
बाद में वह कई सीरियल्स में नजर आईं. टेलीविजन सीरीज खानी में लीड रोल निभाने के बाद सना को पहचान मिली. इसके लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था.
सना जावेद को सामाजिक नाटक रुसवाई और डंक के लिए प्रशंसा मिल चुकी है. इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं.