कौन हैं सौरभ कुमार, जिनकी टीम इंडिया में हुई अचानक एंट्री?

30 JAN 2024

Credit: PTI/KSCA.BCCI.Getty/Instagram

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए सौरभ कुमार को भी भारतीय टीम में जगह मिली है. बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर सौरभ को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. 

सौरभ कुमार उत्तर प्रदेश के बागपत से ताल्लुक रखते हैं. 30 साल के सौरभ ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें उन्होंने छह विकेट लेकर भारत-ए को जीत दिलाई थी.

दिवंगत स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने सौरभ कुमार के टैलेंट को पहचाना. सौरभ जूनियर क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेले, लेकिन रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल होना कठिन था. 

राज्य की टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए उन्होंने सर्विसेज के लिए एक सत्र (2014-15) क्रिकेट खेला. 2015-16 में गुजरात के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में सौरभ ने 10 विकेट लिए थे. 

इसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सौरभ कुमार को साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली थी. हालांकि खेलने का मौका नहीं मिला.

सौरभ ने अब तक 68 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 27.11 की औसत से 2061 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाए.

गेंदबाजी में भी सौरभ ने बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 290 विकेट लिए हैं. उनका एक पारी में बेस्ट परफॉर्मेंस 64 रन देकर  8 विकेट रहा है. सौरभ 22 बार पांच और 8 बार 10 विकेट ले चुके हैं.

सौरभ कुमार ने 35 लिस्ट-ए और 33 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर कुल 73 विकेट दर्ज हैं.

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. BCCI ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल किया है.

भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाना है. इंग्लैंड ने पहले मैच में 28 रनों से जीत हासिल की थी.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार.