कौन हैं श्रीवत्स कभी कोहली संग खेले, अब फ‍िक्स‍िंग पर खोला मोर्चा 

1 March 2024 

Credit: PTI, Social media 

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने मैच फ‍िक्स‍िंग को लेकर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता लीग क्रिकेट में मैच फ‍िक्स‍िंग हुई है. 

इस पर क्रिकेट एसोस‍िएशन बंगाल (CAB) अध्यक्ष अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने जांच की बात कही है. स्नेहाशीष सौरव गांगुली के बड़े भाई हैं. उन्होंने कहा- हमने इस मामले पर विचार करने के लिए 2 मार्च को टूर्नामेंट कमेटी की बैठक बुलाई है. 

फ‍िक्स‍िंग पर मोर्चा खोलने वाले गोस्वामी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं. 

श्रीवत्स गोस्वामी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से 2023 में संन्यास की घोषणा कर दी थी. 

गोस्वामी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 99 पारियों में 32.46 के एवरेज से 3019 रन बनाए, जिसमें नाबाद 225 रन का उच्चतम स्कोर है, जबकि चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.

साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में थे. तब उनको इमर्ज‍िंग प्लेयर नामित किया गया था. 

गोस्वामी ने आईपीएल में कुल 31 मैच खेले, इसमें उन्होंने 14.65 के एवरेज से 293 रन बनाए हैं. वहीं 17 कैच और 7 स्टम्प भी किए. 

गोस्वामी 2008 में अंडर -19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे, वही 2008 वाली टीम जिसकी कमान विराट कोहली संभाल रहे थे. 

इस विकेटकीपर ने अपने फेसबुक पेज पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग और टाउन क्लब के बीच एक मैच के वीडियो साझा किए और सवाल उठाए. 

गोस्वामी ने आरोप लगाया कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बल्लेबाज जानबूझकर टाउन क्लब को सात अंक दिलाने के लिए आउट हो रहे थे.

यह क्लब टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर देबब्रत दास से जुड़ा है, जो वर्तमान में CAB के सेक्रेटरी हैं. दास 2022 में गई टीम इं‍ड‍िया के इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम के एडम‍िन‍िस्ट्रेटिव मैनेजर थे. 

गोस्वामी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- यह कोलकाता क्लब क्रिकेट में एक सुपर डिवीजन मैच है, दो बड़ी टीमें ऐसा कर रही हैं, कोई जानकारी है कि यहां क्या हो रहा है?

34 साल के गोस्वामी ने कहा कि एक तरह से यह क्रिकेट के वेकअप कॉल की तरह है. उन्होंने क्रिकेट में हुई इस धांधली का अनौपचारिक विवरण दिया है.

गोस्वामी ने कहा- मुझे यह देखकर शर्म आती है कि मैंने ये खेल खेला जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे क्रिकेट पसंद है और मुझे बंगाल में खेलना पसंद है लेकिन इसे देखकर मेरा दिल टूट जाता है