महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वह लगातार चार मैच गंवा चुकी है.
PIC: Instagram/BCCIइस खराब प्रदर्शन के बीच टीम की ऑलराउंड खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल का नाम सुखियों में हैं.
श्रेयंका ने गेंद और बल्ले से सराहनीय योगदान दिया है. श्रेयंका ने कुल तीन मुकाबले खेलकर 49 रन बनाए और दो विकेट लिए.
श्रेयंका को टीम इंडिया का फ्यूचर बताया जा रहा है क्योंकि वह बैटिंग के साथ ही अपनी ऑफ स्पिन से गेम पलटने का माद्दा रखती हैं.
श्रेयंका ने लगभग 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. श्रेयंका बेंगलुरु की रहने वाली हैं.
20 साल की श्रेयंका ने कुछ महीने पहले हुई सीनियर वूमेन ओडीआई टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
श्रेयंका पाटिल विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं और साल 2008 के सीजन से ही आईपीएल में आरसीबी को चीयर कर रही हैं.
अपने पिता के दोस्त की मदद से श्रेयंका को विराट कोहली से मिलने का मौका मिला. कोहली के साथ उन्होंने सेल्फी भी ली थी.