आयरलैंड के दौरे पर टीम इंडिया बिना हेड कोच राहुल द्रविड़ के गई थी. द्रविड़ विंडीज दौरे पर व्यस्त थे.
ऐसे में सितांशु कोटक को राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में पहली बार भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली.
लेकिन कोटक भारतीय टीम के साथ पिछले साल भी दो दौरों पर गए थे और 2019 से भारत-ए टीम के साथ भी जुड़े है.
सितांशु को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनका सौराष्ट्र की तरफ से डोमस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है.
सितांशु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 130 मैच खेले हैं. इनमें वह 41.76 के एवरेज से 8061 रन बना चुके हैं.
इन 130 मैचों की 211 पारियों में सितांशु के 15 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है. वहीं 130 मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 70 विकेट चटकाए हैं.
50 वर्षीय सितांशु का लिस्ट-ए क्रिकेट में भी शानदार दर्शन है. उन्होंने लिस्ट-ए के 89 मैचों में 42.23 की एवरेज के साथ 3083 रन बनाए हैं.
इन मैचों में सितांशु के 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. वहीं वह 89 मैचों में 54 विकेट भी चटका चुके है.
सितांशु का लिस्ट-ए क्रिकेट में गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रद्रर्शन 43 रन देकर 7 विकेट है.