PAK का सबसे हार्ड बॉलर कौन? रोहित का जबाव सुनकर रीत‍िका ने मुंह 'छिपाया'

Aajtak.in/Sports

8 August 2023

Credit: Social Media, Getty

एश‍िया कप से पहले भारतीय टीम के न‍ियम‍ित कप्तान रोहित शर्मा से पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को लेकर सवाल पूछा गया. 

इस पर रोहित ने जो जबाव द‍िया वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान रोह‍ित की पत्नी रीतिका का रिएक्शन देखने लायक था. 

दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेस में रोहित से पूछा गया कि पाकिस्तान का सबसे हार्ड बॉलर कौन लग रहा है? 

इस पर रोहित ने तपाक से कहा, "सब अच्छे बॉलर हैं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, नाम लेने से बहुत बड़ी-बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हो जाती हैं." 

रोहित का यह जोरदार जवाब सुनकर हॉल में मौजूद लोग तालियां बजाने लगे और जोर-जोर से शोर होने लगा. 

हिटमैन ने कहा कि अगर मैं एक का नाम लूंगा तो दूसरे को अच्छा नहीं लगेगा. सबके सब अच्छे प्लेयर हैं. 

रोहित का यह जबाव उनकी पत्नी रीत‍िका भी सुन रहीं थीं, उन्होंने अपनी हंसी छ‍िपाने के लिए मुंह पर हाथ रख लिया. 

इस दौरान रोहित ने सच‍िन तेंदुलकर संग सीबी सीरीज में हुई 100 रनों की पार्टनरश‍िप का किस्सा भी सुनाया. वहीं वो बोले, वह उनको ड्रेसिंग रूम में भी बस देखते ही रहते थे और सोचते थे ये क्या चीज हैं.