कौन हैं 'पुलवामा एक्सप्रेस' उमर नजीर? जिनके सामने 3 रन पर ढेर हो गए रोहित

23 JAN 2025

Credit: Getty/Star SportsBCCI

भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा 9 साल 3 महीने बाद मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलने उतरे.

हालांकि रोहित के लिए वापसी कुछ खास नहीं रही. रोहित पहली पारी में सिर्फ तीन रन बना सके और उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया.

रोहित ने उमर नजीर मीर की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ऑफ साइड में चली गई. 

विपक्षी कप्तान पारस डोगरा ने मिड-ऑफ से एक्स्ट्रा कवर की तरफ अपनी बाईं ओर कुछ गज की दूरी तक दौड़ लगाई और उन्होंने बेशकीमती कैच लपक लिया.

रोहित को आउट करने के बाद भी उमर नजीर मीर नहीं रुके. उमर ने इसके बाद हार्दिक तमोरे (7), कप्तान अजिंक्य रहाणे (12) और शिवम दुबे (0) को भी सस्ते में निपटा दिया.

31 साल के उमर नीजर मीर का जन्म जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था. उमर दाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर हैं.

उमर नजीर मीर ने जम्मू-कश्मीर के लिए अब तक 58 फर्स्ट क्लास, 36 लिस्ट ए और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं.

उमर नजीर मीर ने फर्स्ट क्लास मैच में अब तक 142, लिस्ट-ए में 54 और टी20 में 32 विकेट लिए हैं.

6 फुट चार इंच लंबे उमर नजीर मीर को साल अक्टूबर 2018 में देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया-C टीम में चुना गया था, हालांकि तब उमर एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.

उमर अंडर-19 लेवल पर भी जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच यह मुकाबला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खेला जा रहा है.