कौन हैं पीवी सिंधु के होने वाले पत‍ि, IPL टीम संग कर चुके हैं काम 

3 DEC 2024

Credit: Social Media 

डबल ओलंपिक मेडल विनर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में विवाह बंधन में बंधने वाली हैं. 

उनकी शादी हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं से होने वाली है, जो पोसाईडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. 

पीवी सिंधु शादी के इवेंट 20 दिसंबर से शुरू होंगे और दोनों परिवार 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन भी देंगे. 

सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ था. 

वेंकट दत्ता साई की बात की जाए तो उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है.

उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की. 

लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताब‍िक- वेंकट दत्ता साई ने JSW के साथ समर इंटर्न के साथ-साथ इन-हाउस कंसल्टेंट के रूप में भी काम किया. 

वहीं उन्होंने अपने प्रोफाइल में इस बात की भी जानकारी दी है कि वह आईपीएल टीम को मैनेज कर चुके हैं. 

उन्होंने 2019 से सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के मैनेज‍िंग डायरेक्टर के रूप में काम किया है, जबकि पॉसाइडेक्स में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया है.