भारत-PAK मैच में ग्लैमर का तड़का, मयंती-जैनब की फोटोज वायरल

Aajtak.in/Sports

11 September 2023

Credit: Getty, Social Media

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को हुआ मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका.

भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बनाए. अब रिजर्व-डे (11 सितंबर) में इसी से आगे खेल शुरू होगा.

भारत-पाकिस्तान मैच में फैन्स हों या कोई वाकया, हर चीज सुर्खियों में छा जाती है. इस बार दो एंकर भी ट्रेंड में रहीं.

पाकिस्तान की खूबसूरत टीवी प्रेजेंटर जैनब अब्बास और भारत की मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर मैच में एंकर रहीं.

सोशल मीडिया पर जैनब और मयंती की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. फैन्स ने भी फोटोज पर जमकर कमेंट किए.

जैनब ने खुद भी एक पोस्ट के साथ कुछ तस्वीर को शेयर कीं. फोटोज में जैनब और मयंती पोज देती नजर आईं.

जैनब ने तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा- भारत और पाकिस्तान एक ही फ्रेम में, बहुत मजा आया इसमें.

जैनब और मयंती दुनिया की खूबसूरत महिला स्पोर्ट्स एंकर्स में शामिल हैं. दोनों अपने देश को रिप्रेजेंट करती हैं.

मयंती के पति पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी हैं. उनके ससुर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी हैं.