कौन होगा अगला BCCI सचिव? जय शाह की जगह कौन होगा नया चेहरा

4 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, BCCI, AP

बीसीसीआई के निवर्तमान सचिव जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बॉस बन गए हैं. वो 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे.

जय शाह के आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभालने के साथ ही BCCI सचिव की कुर्सी पर कौन बैठेगा? इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसमें कई नाम दावेदार हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पद के लिए कई कैंडिटेड रेस में हैं. हालांकि अब तक नामों का खुलासा नहीं हुआ है.

जय शाह को अगस्‍त में ICC का नया चेयरमैन चुना गया था. मगर उनका कार्यकाल एक दिसंबर से शुरू होगा. उन्‍होंने  ग्रेग बार्कले को रिप्लेस किया है.

BCCI में जय शाह की एंट्री 2015 में हुई थी. वो उस वक्‍त फाइनेंस और मार्केटिंग कमेटी के सदस्य बने थे. 2019 में सचिव बने. उस समय सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्‍यक्ष बने थे.