13 JUL 2024
Credit: Getty, Reuters, IPL
कोलकाता नाइट राइडर्स में IPL 2025 में गौतम गंभीर की जगह बतौर मेंटर कौन ले सकता है, इसे लेकर एक नया दावा सामने आया है.
टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट देखी जाए तो गौतम गंभीर की जगह साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी जैक्स कैलिस का नाम सबसे आगे चल रहा है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चंद्रकांत पंडित कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के हेड कोच बने रहेंगे.
वहीं कैलिस की जिम्मेदारी शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम में मेंटर की हो सकती है.
ध्यान रहे कैलिस 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को कोचिंग दे चुके हैं.
वहीं कैलिस 2012 और 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.
2014 में रिटायरमेंट लेने के बाद कैलिस KKR की टीम से बतौर बैटिंग कंसल्टेंट जुड़े थे.
2019 तक केकेआर के साथ कैलिस जुड़े रहे और फिर बल्लेबाजी कंसल्टेंट के रूप में साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल हो गए.