18 NOV 2024
Credit: Getty, AP, AFP
मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उनको 2024 में केकेआर ने 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पर इस बार वह 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑक्शन में वापस आ गए हैं.
ऐसे में सवाल है आखिर आईपीएल 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा. क्या स्टार्क का रिकॉर्ड टूटेगा.
पर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने तगड़ी भविष्यवाणी की है.
ऋषभ पंत आईपीएल 2016 से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने ऑक्शन में उतरने का मन बनाया है.
पंत का आईपीएल में बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है. ऐसे में कई टीम उन पर दाव लगा सकती हैं.
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है. इसका आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में है.
लेकिन अब इस लिस्ट में छंटनी के बाद नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं.
इनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट टीमों के तीन खिलाड़ी शामिल हैं.
2018 की नीलामी के बाद यह पहली बार भी है कि मार्की लिस्ट को दो भागों में विभाजित किया गया है.
मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिशेल स्टार्क शामिल हैं.
दूसरे मार्की सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज शामिल हैं.
आईपीएल 2025 की नीलामी दूसरी बार विदेश में आयोजित की जा रही है. 2024 की नीलामी दुबई में हुई थी.