भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
दोनों ही टीमें इससे पहले साल 2003 में भी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ी थीं. जहां कंगारू टीम ने जीत दर्ज की थी.
भारत ने 2 बार 1983, 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं ऑस्ट्रेलिया पांच बार वनडे वर्ल्ड चैम्पियन बन चुकी है.
इसी बीच दोनों ही टीमों के इस बार फाइनल में जीतने को लेकर कई पुराने दिग्गज अलग-अलग भविष्यवाणियां कर रहे हैं.
A Sports पर बाचतीत करते हुए पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार बताया.
वहीं सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर देख शोएब मलिक ने भी कहा कि इस बार ऑस्ट्रेलिया ही वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगी.
इसके इतर रमीज राजा ने SUNO news पर वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार टीम इंडिया को बताया.
रमीज ने कहा ऑस्ट्रेलिया के पास हारने के लिए कुछ भी नहीं हैं, लेकिन अहमदाबाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से भी उनका मुकाबला होगा.
हालांकि रमीज ने ये भी कहा कि प्रेशर सिचुएशन में ऑस्ट्रेलिया भारत से ज्यादा मजबूत है.