भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
ये दोनों ही टीमें इससे पहले साल 2003 में भी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ चुकी हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.
टीम इंडिया 2 बार 1983, 2011 में वनडे क्रिकेट की वर्ल्ड चैम्पियन बन चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार विश्वविजेता का खिताब जीता है.
इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल की भविष्यवाणी पर वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में मार्श वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के फाइनल स्कोरबोर्ड के संदर्भ में बात कर रहे हैं. मार्श कहते हैं, 'ऑस्ट्रेलिया 450/2, भारत 65 पर ऑल-आउट.'
दरअसल, मार्श ने आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स पॉडकास्ट पर वर्ल्ड कप फाइनल पर भविष्यवाणी की थी.
वहीं मार्श ने इस वीडियो में यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अजेय रहेगी. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका से लीग मैच में हार मिली थी.