आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में आरसीबी का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से था.
PIC: Instagramइस मुकाबले में एबी डिविलियर्स की वाइफ डेनिएल ने केकेआर टीम को सपोर्ट किया.
डेनिएल ने इसके पीछे की वजह भी बताई. डेनिएल ने कहा कि केकेआर शाहरुख खान की टीम है और वह इस टीम को पसंद करती हैं.
डेनिएल के जवाब से एबी डिविलियर्स भी चकित थे. एबी आरसीबी के एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं और वह अपनी टीम का खुलकर सपोर्ट कर रहे.
एबी डिविलियर्स की वाइफ डेनिएल डिविलियर्स किसी मॉडल से कम नहीं हैं.
एबी और डेनिएल की पहली मुलाकात साल 2007 में एक होटल में लंच के दौरान हुई थी.
साल 2012 में एबी ने डेनिएल को ताजमहल के सामने प्रपोज किया. फिर अगले साल दोनों ने शादी कर ली.