25 April 2023 By: Aajtak Sports

सिर्फ IPL ने नहीं खोली रहाणे की किस्मत, ये कारण भी हैं चयन के लिए

Getty and IPL

IPL 2023 के बीच बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया.

Getty and IPL

यह WTC फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है.

Getty and IPL

टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम अजिंक्य रहाणे का आया है, जो लंबे वक्त से बाहर थे और अब टीम में जगह मिली है.

Getty and IPL

रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तभी से वो टीम से बाहर चल रहे

Getty and IPL

कई लोगों का कहना है कि ये रहाणे की IPL में दिखी मौजूदा फॉर्म का नतीजा है, लेकिन अकेला यही कारण नहीं है

Getty and IPL

दरअसल श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, इसलिए टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी.

Getty and IPL

रहाणे की मौजूदा फॉर्म और विदेशी पिचों पर उनका प्रदर्शन और अनुभव उनके हक में जाता है. जिस कारण चयन हुआ

Getty and IPL

IPL से पहले रणजी ट्रॉफी में भी रहाणे मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 634 रन बनाने वाले प्लेयर थे. उन्होंने दो शतक जमाए थे. 

Getty and IPL

IPL 2023 में रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5 मैचों में 209 रन बनाये हैं और 2 फिफ्टी भी जमा चुके हैं.