भारत-अफगान‍िस्तान मैच में अचानक बिजली क्यों 'गायब' हुई? VIDEO

12 OCT 2023 

By: Krishan Kumar 

भारत और अफगान‍िस्तान के बीच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच नंबर 9 हुआ. 

Credit: ICC, AP, Social Media

इस मैच में भारत ने अफगान‍िस्तान को 8 विकेट से रौंद कर रख दिया. मैच के हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' रोह‍ित शर्मा (131) रहे. 

अफगान‍िस्तान ने पहले खेलते हुए 272/8 का स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारत ने 90 गेंदें शेष रहते टारगेट हास‍िल कर ल‍िया. 

मैच में ईशान किशन (47), श्रेयस अय्यर (25 नॉट आउट) के अलावा विराट ने भी 55 रनों की सधी हुई पारी खेली. 

मैच के दौरान भारत की पारी के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब अचानक स्टेडियम की फ्लड लाइट बंद हो गई. 

दरअसल, मैच में ब्रेक के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम की चारों फ्लड लाइट लगातार ब्ल‍िंक की गईं. 

इस दौरान बैकग्राउंड में एआर रहमान का सॉन्ग 'मां तुझे सलाम' प्ले किया गया. दर्शकों ने भी मोबाइल की लाइट्स ऑन कर लीं. 

मैदान में मौजूद दर्शक भी 'मां तुझे सलाम' सॉन्ग को गाते हुए दिखे, हालांकि ब्रेक खत्म होने के बाद एक बार फिर से लाइट ऑन कर दी गईं.