पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे? सूर्या से फैन्स ने पूछा सवाल, बोले- भइया ये हमारे...

12 NOV 2024

Credit: Getty, PTI, AP

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाल ही में साउथ अफ्रीका में एक पाकिस्तानी फैन ने पूछा कि आप पाक‍िस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं?

इस पर सूर्या ने जो जवाब दिया, उसका रिएक्शन वीडियो वायरल हो रहा है. 

सूर्यकुमार यादव वर्तमान में चार मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में टी20 टीम की अगुआई कर रहे हैं. 

जब उनसे यह सवाल पूछा गया तो उनके साथ रिंकू सिंह भी मौजूद थे. आउटिंग के दौरान उन्होंने कुछ पाकिस्तानी फैन्स ने बातचीत की.  

वीडियो में सूर्या और रिंकू को कुछ फैन्स  साथ फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है. 

जब इस फैन ने भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्या से सवाल पूछा कि वे खेलने के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आते? 

इस पूर सूर्या ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि अरे भइया हमारे हाथ में थोड़े ही है. 

देखें वीडियो 

ध्यान रहे भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) को यह बता दिया है कि वह चैंम्प‍िंयस ट्रॉफी में खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा. 

ऐसे में अब ICC इस पूरे मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के जवाब का इंतजार रहा है.