Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
केएल राहुल के एशिया कप में शामिल होने पर कई पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा चुके हैं.
ताजा कड़ी में 1983 वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत राहुल के सेलेक्शन पर भड़क उठे.
श्रीकांत ने कहा कि सुनने में आया है कि केएल राहुल निगल इंजरी से जूझ रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें टीम में चुन लिया गया.
अपने जमाने के तेज तर्रार बल्लेबाज श्रीकांत बोले, "अगर कोई प्लेयर सेलेक्शन के दौरान फिट नहीं है तो फिर उसे क्यों चुना जा रहा है."
श्रीकांत ने कहा पहले हमारी पॉलिसी थी कि जो फिट है वही टीम में चुना जाता था.
लेकिन अब वो (चीफ सेलेक्टर अगरकर ) कह रहे हैं कि बाद में खेलेंगे. राहुल पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को नहीं खेल पाएंगे.
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यों का ऐलान हो गया है. टीम में संजू सैमसन ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है.
1 मई 2023 को आईपीएल मैच में इंजर्ड हुए केएल राहुल भी बिना कोई मैच खेले टीम इंडिया में वापस आ गए हैं.
बड़ा सवाल यह है कि केएल राहुल ने इंजरी के बाद कोई मैच नहीं खेला, उनकी टीम में डायरेक्ट एंट्री हुई है. ऐसा ही कुछ श्रेयस अय्यर के साथ हुआ है.
21 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने माना कि राहुल निगल इंजरी से ग्रस्त हैं.
अजीत अगरकर ने तो इस बात की भी पुष्टि कर दी कि इंजरी के कारण राहुल 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे.
अगरकर ने कॉन्फ्रेंस में यह जरूर कहा कि श्रेयस अय्यर अब पूरी तरीके से ठीक हो गए हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राहुल की नई इंजरी पुरानी चोट से संबंधित नहीं है.