IPL कमेंट्री से क्यों हटाए गए इरफान पठान? इन 2 दिग्गजों पर भी गिर चुकी गाज

25 Mar 2025

Credit: Getty/IPL/BCCI

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं हैं. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इरफान ने कमेंटेटर के रूप में अपना दूसरा करियर शुरू किया था.

पठान न केवल आईपीएल, बल्कि वनडे और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कमेंट्री करते देखे गए थे. कथित तौर पर पठान ऑन-एयर कमेंट्री के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ व्यक्तिगत एजेंडा चला रहे थे, जिससे ब्रॉडकास्टर्स खुश नहीं थे.

BCCI के एक सूत्र ने कहा, 'पठान का कुछ साल पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ झगड़ा हुआ था. तब से वह उन पर आक्रामक तरीके से टिप्पणी करने से नहीं कतराते. यह मुद्दा उठाया गया कि अन्य जूनियर खिलाड़ी भी इस विवाद में फंस गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए खिलाड़ियों पर निशाना साधा, भले ही उन्होंने उनका नाम न लिया.'

सूत्र ने बताया, 'कमेंटेटरों का चयन करते समय हम सभी से फीडबैक लेते हैं. हम कमेंटेटरों को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन्स पर नजर रखते हैं और खिलाड़ियों से भी इनपुट लेते हैं.'

ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई भारतीय कमेंटेटर विवादों में आया और उसे कमेंट्री पैनल में जगह नहीं मिली. 

हर्षा भोगले को साल 2016 में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अप्रत्याशित रूप से कमेंट्री पैनल से हटा दिया था.

भोगले को उनके अनुबंध समाप्त होने से ठीक एक सप्ताह पहले बर्खास्तगी की सूचना दी गई थी.

साल 2020 में संजय मांजरेकर को भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद बीसीसीआई ने प्रतिबंधित कर दिया था. 2019 के वनडे विश्व कप के दौरान मांजरेकर ने जडेजा को 'बिट्स एंड पीस' क्रिकेटर कहा था.

जडेजा ने भी मांजरेकर को खरी-खरी सुनाई थी. जडेजा ने तब कहा था, 'मैंने आपसे दुगने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं. जो लोग सफल हुए हैं, उनका सम्मान करना सीखिए. मैंने आपकी बकवास बहुत सुन ली है.'

विवाद के बाद मांजरेकर ने तुरंत अपनी गलती स्वीकार कर ली और माना कि जडेजा ने मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से उन्हें पराजित कर दिया था.

बैन होने के बाद मांजरेकर ने बीसीसीआई को एक ईमेल भेजकर उन्हें आईपीएल 2021 के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल करने का अनुरोध किया था.