Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का क्वालिफायर-2 मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया.
शुक्रवार को हुए इस मैच में 234 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने यह मुकाबला 62 रनों से गंवा दिया.
अहम मैच में मुंबई के लिए सबसे खराब बात यह रही कि उसके स्टार ओपनर ईशान किशन बीच मैच से ही बाहर हो गए थे.
फैन्स के मन में ये सवाल जरूर होगा कि आखिर ईशान मुंबई को मुश्किल में छोड़कर क्यों चले गए, बैटिंग क्यों नहीं की?
बता दें कि मुंबई की पहले गेंदबाजी थी. तभी फील्डिंग के दौरान ही ईशान चोटिल हो गए थे. उनकी आंख में चोट लग गई थी.
पारी के 16वें ओवर में साइड बदलने के दौरान मुंबई के ही गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की कोहनी ईशान की आंख में लग गई थी.
आंख मे चोट लगने के कारण ईशान मैदान से बाहर गए. फिर बैटिंग के लिए बतौर कन्कशन विष्णु विनोद मैदान में उतरे थे.
यही कारण रहा कि ईशान बैटिंग के लिए नहीं उतरे. उनकी जगह नेहाल वढेरा से ओपनिंग कराई थी. वो फ्लॉप साबित हुए.
मैच के बाद रोहित ने कहा- हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. उसे हल्का सा झटका लगा था, मुझे नहीं पता कि यह कैसे हो गया.