By: Aajtak Sports

BCCI से क्यों निकाले गए थे ललित मोदी?

Photo: lalitmodi.com

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी इन दिनों सुर्खियों में हैं. 

Photo: lalitmodi.com

ललित मोदी ने ऐलान किया है कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. 

Photo: lalitmodi.com

इस खबर के बाद से ही ललित मोदी ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए हैं. 

Photo: lalitmodi.com

ललित मोदी ने ही देश को इंडियन प्रीमियर लीग दिया था और 2008 में ये क्रांतिकारी लीग लॉन्च हुई थी. 

Photo: lalitmodi.com

ललित मोदी ने 2007 से आईपीएल की तैयारियां शुरू की थीं और फिर अकेले पूरे वेंचर को खड़ा किया. 

Photo: lalitmodi.com

2010 में नई टीमों के टेंडर में गड़बड़ी के बाद ललित मोदी का खराब वक्त शुरू हुआ था.

Photo: lalitmodi.com

2010 में ही बीसीसीआई की अंदरूनी जांच में ललित मोदी सवालों के घेरे में आए, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. 

Photo: lalitmodi.com

बीसीसीआई ने ललित मोदी पर बैन लगा दिया था. इसके बाद जब वित्तीय गड़बड़ी का मामला ईडी के पास पहुंचा तब ललित मोदी देश छोड़कर चले गए थे. 

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More