BCCI से क्यों निकाले गए थे ललित मोदी?
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी इन दिनों सुर्खियों में हैं.
ललित मोदी ने ऐलान किया है कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं.
इस खबर के बाद से ही ललित मोदी ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए हैं.
ललित मोदी ने ही देश को इंडियन प्रीमियर लीग दिया था और 2008 में ये क्रांतिकारी लीग लॉन्च हुई थी.
ललित मोदी ने 2007 से आईपीएल की तैयारियां शुरू की थीं और फिर अकेले पूरे वेंचर को खड़ा किया.
2010 में नई टीमों के टेंडर में गड़बड़ी के बाद ललित मोदी का खराब वक्त शुरू हुआ था.
2010 में ही बीसीसीआई की अंदरूनी जांच में ललित मोदी सवालों के घेरे में आए, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.
बीसीसीआई ने ललित मोदी पर बैन लगा दिया था. इसके बाद जब वित्तीय गड़बड़ी का मामला ईडी के पास पहुंचा तब ललित मोदी देश छोड़कर चले गए थे.