Aajtak.in/Sports
आईपीएल 2023 का फाइनल जीतकर आखिर महेंद्र सिंह धोनी क्यों रोने लगे थे, इसकी इनसाइड स्टोरी सामने आ गई है.
CSK टीम के CEO काशी विश्वनाथन ने इस बात से पर्दा उठा दिया है. घुटने की चोट के बावजूद धोनी ने रवींद्र जडेजा को गोद में उठा लिया था.
काशी ने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'किसी ने ये बात नहीं सोची थी कि धोनी जडेजा को इस तरह गोद में उठाएंगे.'
उन्होंने यह भी कहा कि जब धोनी मोहित शर्मा की पहली ही गेंद पर आउट हुए तो वह काफी गुस्से में थे. धोनी मैच फिनिश कर सकते थे.
लेकिन, जब 2 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे तो जडेजा ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर चेन्नई की वापसी करवाई.
काशी आगे बोले, ' इसके बाद जडेजा ने मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर चौका जड़ दिया, चेन्नई की जीत का सपना पूरा हो गया. शायद यही वजह थी कि धोनी इमोशनल हो गए.'
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने 29 मई को गुजरात टाइटन्स को हराकर जीता था.
धोनी ने IPL 2023 के 16 मैचों में 26 के एवरेज और 182.45 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. 7 कैच और 3 स्टम्प भी किए.