'र‍िजवान ने नमाज क्यों पढ़ी', PAK के हिन्दू क्रिकेटर ने उठाए 3 सवाल

18 OCT 2023 

Credit: Getty, AP, Social Media

पाकिस्तान को 14 अक्टूबर को भारत के ख‍िलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शर्मनाक हार मिली थी.

इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़े आला अध‍िकारी से लेकर कोच तक त‍िलम‍िलाए हुए हैं. 

पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर म‍िकी आर्थर ने तो वर्ल्ड कप मैच को BCCI का इवेंट तक कह दिया, इसके बाद वो जमकर ट्रोल हुए. 

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने तो भारत से स्वदेश पहुंचकर कई मामलों में ICC से श‍िकायत कर डाली. 

दरअसल, जका अशरफ 14 अक्टूबर को हुए वर्ल्ड कप 2023 के मैच को देखने के लिए भारत आए थे. 

PCB ने अपने ट्वीट में लिखा- क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान फैन्स के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति पर आईसीसी से विरोध दर्ज कराया है. 

वहीं पीसीबी ने 14 अक्टूबर 2023 को आयोजित भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के साथ हुए व्यवहार पर भी श‍िकायत की है. 

अब इसी पूरे मसले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दान‍िश कनेर‍िया ने PCB को आड़े हाथों लिया है. दान‍िश ने एक ट्वीट में 3 सवाल किए हैं. 

दान‍िश ने लिखा- पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास से भारत और हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने को किसने कहा? 

मिकी आर्थर से आईसीसी इवेंट को बीसीसीआई इवेंट कहने के लिए किसने कहा था? रिजवान को खेल के मैदान में नमाज पढ़ने के लिए किसने कहा?

दान‍िश ने अपने ट्ववीट में PCB को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि दूसरों में दोष मत ढूंढो.