23 JAN 2025
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को हुए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा दिया.
Credit: PTI
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, नतीजतन इंग्लैंड 132 रनों पर पर ऑलआउट हो गई. जोस बटलर (68) हाइएस्ट स्कोरर रहे.
भारत की से इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 3 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी.
इसके बाद भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को 7 विकेट से जीत लिया.
वहीं इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 से मोहम्मद शमी का नाम नदारद रहा. शमी की जगह टीम इंडिया ने रवि बिश्नोई को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा ने स्पष्ट किया कि अनुभवी तेज गेंदबाज को ईडन गार्डन्स की परिस्थितियों के कारण नहीं चुना गया.
अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा-मुझे लगता है कि यह टीम मैनेजमेंट का फैसला है और उन्होंने सोचा कि इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह बेहतर ऑप्शन है.
शमी के 14 महीने बाद इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की उम्मीद थी, टॉस के समय सूर्यकुमार यादव द्वारा प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की घोषणा के बाद उनकी फिटनेस को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.
ध्यान रहे मोहम्मद शमी भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का भी हिस्सा हैं, ऐसे में यह सवाल उठने लगे थे कि उनको पहले टी20 से क्यों बाहर रखा गया.
शमी को आखिरी बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में देखा गया था.