क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए जबदस्त प्रदर्शन किया था. शमी ने सात मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे.
शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा से ताल्लुक रहते हैं, लेकिन वह कभी भी अपने राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं पाए. शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं.
अब मोहम्मद शमी ने इस बात का खुलासा किया है कि क्यों वह रणजी ट्रॉफी में अपने गृह राज्य के लिए नहीं खेल पाए.
शमी ने PUMA को दिए इंटरव्यू में कहा ,'मैं 2 साल तक यूपी टीम के लिए ट्रायल दिया, लेकिन जब भी फाइनल राउंड आता था तो वे मुझे बाहर निकाल देते थे. जब पहले साल ट्रायल के बाद मेरा चयन नहीं हुआ तो मैंने सोचा कि अगली साल जरूर होगा, लेकिन ये हो न सका.'
शमी कहते हैं, ''मेरा भाई उस समय मेरे साथ रह रहा था और उसने एक टॉप सेलेक्टर से बात की. उस सेलेक्टर की तरफ से भाई को ऐसा उत्तर मिला जो जीवन में पहले कभी नहीं मिला था. मेरे भाई को जवाब मिला था, 'यदि मेरी कुर्सी हिला सकते हो तो लड़का सेलेक्ट हो जाएगा'. वह बहुत अच्छा है."
शमी कहते हैं, "मेरे भाई ने कहा- कुर्सी हिलाने की बात तो भूल जाओ, मैं इसे उल्टा भी कर सकता हूं. मेरे पास बहुत ताकत है, लेकिन मैं यह नहीं चाहता.' मेरे भाई ने फॉर्म फाड़ते हुए कहा कि आज के बाद तुम यूपी के लिए खेलने के बारे में नहीं सोचोगे."
शमी ने फिर यूपी के लिए खेलने का विचार त्याग दिया और बाद में वह बंगाल के लिए खेलने लगे. शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है.