शमी को ODI टीम में क्यों नहीं मिली जगह? सामने आई ये वजह

01 DEC 2023

Credit: Getty/ICC

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

चौंकाने वाली बात यह है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि उन्हें टेस्ट टीम में जरूर चुना गया है.

मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि उन्हें व्हाइट बॉल सीरीज के लिए क्यों नहीं चुना गया.

शमी को बाहर रखने की एक वजह उनकी ताजा फिटनेस भी है. वहीं दूसरी वजह वर्कलोड मैनेजमेंट को बताया जा रहा है. 

बीसीसीआई ने शमी को लेकर अपडेट देते हुए कहा था कि वह फिलहाल रिहैब से गुजर रहे हैं और उनकी टेस्ट सीरीज में उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है.

मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल सात मैच खेलकर 24 विकेट लिए. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

भारतीय टीम भी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा.