महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने कई बातें साझा की हैं.
साहा ने उन दिनों के किस्से साझा किए हैं, जब वो धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किए गए थे.
तब धोनी ने साहा से कहा था, 'जैसा बचपन से खेलते आए हो, उसी तरह से परफॉर्म करो, जो सालों से सीखा है.'
धोनी ने साहा से यह भी कहा था, 'मैं नहीं चाहता कि जब आप किसी खास गेंदबाज का सामना कर रहे हों तो कुछ अतिरिक्त करें.'
MSD ने साहा से तब कहा था कि उन्हें अपनी स्किल्स पर विश्वास करना होगा.
गौरतलब है कि धोनी के टेस्ट के रिटायरमेंट के बाद साहा टेस्ट टीम में नियमित विकेटकीपर बन गए थे.
साहा ने कहा कि धोनी ने उनसे क्लियरली कह दिया था कि कुछ भी एक्सट्रा करने की जरूरत नहीं है.
गुजरात टाइटन्स ने साहा का शुभमन गिल संग बाचतीत का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ये बातें सामने आई हैं.
साहा वर्तमान में IPL में गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा हैं, IPL 2023 में उन्होंने 17 मैचों में 371 रन बनाए थे.
साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेलते हुए 1353 रन बनाए. वहीं उनके नाम 92 कैच 12 स्टम्प भी हैं.
वहीं धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए.
माही ने 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.