प्रभास और अल्लू अर्जुन बहुत महंगे हैं...  धोनी की पत्नी साक्षी का बड़ा बयान

प्रभास और अल्लू अर्जुन बहुत महंगे हैं...  धोनी की पत्नी साक्षी का बड़ा बयान

Aajtak.in

25 July 2023

PIC:  Getty and Social Media

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार अंदाज में फिल्‍म प्रोडक्‍शन के क्षेत्र में कदम रखा है.

'धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' प्रोडक्‍शन हाउस की पहली फिल्‍म LGM (Let’s Get Married) है.

इस फिल्म का ऑडियो और ट्रेलर हाल ही चेन्‍नई में लॉन्च हुआ. इस दौरान धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ नजर आए थे.

फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी. इसको लेकर साक्षी लगातार प्रमोशन कर रही हैं और इसी में व्यस्त भी हैं.

इसी बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्षी से पूछा- वो प्रभास, अल्लू अर्जुन और राम चरण जैसे स्टार्स के साथ काम करने के बारे में क्या सोचती हैं?

इस पर साक्षी ने कहा- हमारे पास उतना बजट नहीं है. वे सभी स्टार बहुत महंगे हैं. उनकी फीस और पैकेज काफी ज्यादा है.

साक्षी ने कहा- मैं अभी शुरुआत कर रही हूं. ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है. मुझे अभी जमने दीजिए उसके बाद देखते हैं क्या होता है. 

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके धोनी अब भी IPL में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के लिए खेल रहे हैं.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने पिछले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार IPL खिताब जीता है.