Aajtak.in/Sports
आईपीएल 2023 के दौरान अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक काफी सुर्खियों में रहे थे.
आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान नवीन और विराट कोहली के बीच झगड़ा हुआ था.
इस दौरान नवीन ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हाथ झटका था. अब नवीन ने हाथ झटकने की वजह बताई है.
नवीन उल हक ने बीबीसी को इंटरव्यू में कहा, 'मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान विराट कोहली ने जो बातें कहीं, उसके वीडियो हैं. मैं दूसरे खिलाड़ी की तरफ जा रहा था, उसी समय कोहली ने मेरा हाथ पकड़ लिया. चूंकि मैं भी इंसान हूं, ऐसे में मैंने भी उसके बाद प्रतिक्रिया दी.'
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले नवीन ने कहा कि अगर भविष्य में फिर इस तरह के हालात पैदा हुए तो उनकी प्रतिक्रिया पहले जैसी ही होगी.'
नवीन ने कहा कि वह ना किसी को गलत कहते हैं और ना ही गलत सुनना पसंद करते. यदि कोई गलत कहता है तो फिर एक गेंदबाज होने के नाते उनका प्रतिक्रिया देना लाजिमी है.
उस झगड़े के बाद आईपीएल की तरफ से लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और कोहली पर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगा था. वहीं नवीन की 50 फीसद मैच फीस काटी गई थी.