Aajtak.in
Credit: ICC/Getty Images
ICC वर्ल्ड कप के क्वलिफायर मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं. 29 जून को ओमान और जिम्बाब्वे के बीच सुपर सिक्स का मुकाबला हुआ.
इस कांटेदार मुकाबले में पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 332/7 का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में खेलने उतरी ओमान की टीम ने जोरदार टक्कर दी और 318 रन बनाए. उसे 14 रनों से हार मिली.
मैच में जिम्बाब्वे की ओर सीन विलियम्स ने 142 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
ओमान की ओर भारतीय मूल के कश्यप प्रजापति ने 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
इस मैच के दौरान का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां ओमान के गेंदबाज जीशान मकसूद DRS लेकर नाचने लगे.
यह वाकया 42वें ओवर में हुआ. मैच में जीशान ने एक विकेट झटका.
जीशान अब तक 42 ODI में 55 विकेट झटक चुके हैं. वहीं उन्होंने 1127 रन भी बनाए हैं.