रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में शानदार खेल दिखा रहे हैं.
PIC: Getty Imagesजडेजा को 'सर' जडेजा के नाम से जाना जाता है, जिसके पीछे का किस्सा काफी दिलचस्प है.
आईपीएल 2013 के दौरान एमएस धोनी ने जडेजा को लेकर कुछ ट्वीट्स किए थे.
धोनी ने एक ट्वीट में लिखा कि सर जडेजा कैच पकड़ने के लिए दौड़ते नहीं हैं, बल्कि गेंद उन्हें ढूंढ लेती है.
धोनी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि जब सर जडेजा अपनी जीप चलाते हैं, तो जीप खड़ी रहती है लेकिन सड़क चलने लगती है.
धोनी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि भगवान को लगा कि रजनीकांत बूढ़े हो रहे हैं, तो उन्होंने सर जडेजा को बना दिया.
बस क्या था एमएस धोनी के उन ट्वीट्स के बाद जडेजा को 'सर' की उपाधि परमानेंट मिल गई.