This is a paragraph (p)
WWE की लोकप्रियता दुनियाभर में है और भारत में भी इसके करोड़ों फैन्स हैं. WWE में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का अंदाज भी काफी जुदा है. उदाहरण के लिए रे मिस्टीरियो फाइट के वक्त मास्क पहनते हैं जिसके पीछे खास वजह है.
PIC: Getty/Social MediaThis is a paragraph (p)
लुचा लिब्रे विरासत के कारण मेक्सिकन मूल के रेसलर्स के मास्क पहनने की परंपरा रही है. वहां की परंपरा के मुताबिक किसी रेसलर्स का मास्क या मुखौटा हटवाया जाना अपमान की श्रेणी में आता है.
This is a paragraph (p)
हालांकि वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग (WCW) में रे मिस्टीरियो में काफी समय तक बिना मास्क पहने मुकाबला किया था. जब रे मिस्टीरियो ने WWE के लिए साइन किया तो विंस मैकमोहन ने उनसे मास्क लगाकर मुकाबले में भाग लेने का अनुरोध किया.
This is a paragraph (p)
रे मिस्टीरियो ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'WWE में डेब्यू से पहले मेरे पास मास्क नहीं था. लुचा लिब्रे में यदि आप मास्क खो देते हैं, तो आप इसे कभी भी वापस नहीं रख सकते, लेकिन विंस चाहते हैं कि मैं मास्क के साथ WWE में दिखूं.'
This is a paragraph (p)
रे ने WWE में ज्यादातार मौके पर मास्क लगाकर प्रतिस्पर्धा की है. 48 साल के रे मिस्टीरियो को अपने मास्क से काफी प्यार है. रे मिस्टीरियो के मास्क को पहली बार बार उनके अंकल रे मिस्टीरियो सीनियर ने डिजाइन किया था.
PIC: Getty/Social MediaThis is a paragraph (p)
रे मिस्टीरियो के मास्क पर एक बाज का निशान बना हुआ है. यह बाज रिंग में उनकी अद्भुत रेसलिंग को रेखांकित करता है. रे के मास्क पर क्रॉस का साइन भी दिखता है. क्रॉस निशान से पता चलता है कि रे को अपने धर्म के प्रति कितनी गहरी आस्था है.
This is a paragraph (p)
रे मिस्टीरियो के अलावा WWE में ग्रान मेटालिक, लिंस डोराडो जैसे स्टार्स भी मास्क लगाकर उतर चुके हैं. ये स्टार्स भी अपनी लुचा लिब्रे विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं.
This is a paragraph (p)
रे मिस्टीरियो ने महज 14 साल की उम्र में ही रेसलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. रे मिस्टीरीयो ने अपने अंकल से ही इस खेल से जुड़ी तकनीकी पहलुओं को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया.
This is a paragraph (p)
रे मिस्टीरियो ने WWE में अपना पहला मैच साल 2002 में चावो गुरेरो के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने जीत हासिल की. मिस्टीरियो अपने फिनिशिंग मूव 619 की वजह से काफी फेमस हुए हैं.