रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी को क्या हुआ? इस वजह से हुए मुकाबले से बाहर

25 JAN 2025

Credit: Getty/BCCI/PTI

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले. नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह इस मुकाबले में नहीं उतरे.

रिंकू सिंह की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और नीतीश रेड्डी के स्थान पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चांस मिला.

बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी को 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन इंजरी हो गई थी. 

नीतीश रेड्डी इसके चलते अब टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. रेड्डी बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे. 

उधर रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी. 

रिंकू सिंह इसके चलते राजकोट में 28 जनवरी को होने वाले टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे.

T20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.