रोहित-विराट क्यों रहे दूसरे वनडे से बाहर? कप्तान हार्दिक ने बताई वजह

29 जुलाई 2023

फोटो: Getty IMAGES

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया.

इस दूसरे वनडे मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली.

वहीं विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. दोनों को रेस्ट दिया गया.

हार्दिक पंड्या ने रोहित-विराट को लेकर कहा, 'रोहित और विराट लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. हमें कुछ सवालों के हल तलाशने की जरूरत है.'

हार्दिक ने आगे कहा, 'इसलिए वे दोनों इस खेल में आराम कर रहे हैं. विराट और रोहित तीसरे वनडे के लिए फ्रेश रहेंगे.'

विराट कोहली-रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में जगह मिली.

भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी.