भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में 11 जनवरी को हुए पहले टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा 0 पर आउट हो गए.
इसके बाद वो शुभमन गिल पर गुस्से से लाल हो गए. मैच के बाद रोहित ने इस बारे में बात की.
रोहित ने मैच के बाद रन-आउट पर बात की, उन्होंने कहा कि जब ऐसा होता है तो आप फ्रस्टेट महसूस करते हैं, क्योंकि आप विकेट पर टिककर रन बनाना चाहते हैं.
हिटमैन बोले- लेकिन सब कुछ आपके अनुसार नहीं होता है, हमने मैच जीत लिया, ये ज्यादा जरूरी है. मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़िया खेलते रहें, पर वो भी एक अच्छी छोटी पारी खेलने के बाद आउट हो गए.
दरअसल, मोहाली में हुए इस मैच में भारतीय टीम के रनचेज के दौरान रोहित शर्मा दूसरी ही बॉल पर 0 पर रन आउट हो गए.
इस दौरान वह शुभमन गिल पर बुरी तरह से झल्ला उठे. मैच के दौरान कई बार रोहित और इस फुटेज को दिखाया गया.
रोहित का एक तरह से यह टी20 में वापसी थी, वह इससे पहले नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में इस फॉर्मेट में खेले थे.
मोहाली में तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 158 का स्कोर खड़ा किया.
वहीं टीम इंडिया ने 15 गेंदे शेष रहते हुए मैच जीत लिया. 'प्लेयर ऑफ द मैच' शिवम दुबे रहे, जिन्होंने 60 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं एक विकेट भी लिया.