Aajtak.in
Credit: Getty/Social Media
शिखर धवन ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर कई बातें Star Sports से कहीं. हालांकि 56 सेकंड का यह यह वीडियो डिलीट हो गया है.
इस वीडियो में शिखर धवन कह रहे हैं कि लोगों की भावनाएं यही होती हैं कि वर्ल्ड कप जीतो या नहीं लेकिन पाकिस्तान को हराना होगा.
वीडियो में 'गब्बर' के नाम से फेमस शिखर यह कहते हुए भी दिखे कि वर्ल्ड कप भी जीतना जरूरी है.
गब्बर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर एक्साइटमेंट तो रहता है, वहीं दबाव भी रहता है.
शिखर वीडियो में यह कहते हुए भी दिखे, जितनी बार वो खेले हैं उतनी बार जीत मिली है.
शिखर ने विश्वास जताया कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीतेगी. वहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मैच के दौरान हंसी-मजाक भी होता है.
वैसे शिखर का आईसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने अपने बल्ले से पाकिस्तान को कई बार धोया है.
पाकिस्तान के खिलाफ शिखर ने 7 ODI मैच खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 54.28 के एवरेज और 102.42 के स्ट्राइक रेट से 371 रन निकले हैं.
शिखर ने आखिरी बार भारत के लिए ODI 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेला था.
वह 167 वनडे मैचों में 44.11 के एवरेज और 91.35 के स्ट्राइक रेट से 679 रन स्कोर कर चुके हैं. वहीं उन्होंने 34 टेस्ट में 2315 और 68 टी20 में 1759 रन बनाए हैं.