टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन ने आजतक के शो 'सीधी बात' में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपने टैटू की भी कहानी सुनाई.
PIC: Social Media/Gettyटैटू के शौक के चलते 37 साल के शिखर धवन को एक बार HIV टेस्ट भी करवाना पड़ा था.
धवन ने कहा, 'जब मैं 14-15 साल का था तो मनाली गया था. तब मैंने सड़क किनारे बैठकर पीठ पर टैटू बनवा लिए थे. पहले कुछ महीने मैंने घरवालों को नहीं बताया. फिर जब पता चला तो पिता जी ने पिटाई कर दी.'
धवन ने आगे कहा, 'जब मैं टैटू करवा के आया तो डर गया. मुझे क्या पता था कि वो सूई किस-किस के जिस्म में गई होगी. इसके बाद मैंने HIV टेस्ट करवाया. यह प्रार्थना किया कि मुझे HIV नहीं हुआ हो और अभी तक निगेटिव हूं.'
शिखर धवन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. धवन ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
शिखर धवन ने ये भी कहा कि यदि वो सेलेक्टर होते तो मौजूदा फॉर्म के आधार पर अपनी जगह शुभमन गिल को चुनते.
धवन कहते हैं, 'पिछले एक-दो साल से मैं एक ही फॉर्मेट खेल रहा था. वहीं शुभमन दो फॉर्मेट खेल रहा था.शुभमन गिल काफी अच्छा कर रहा है और मैं उसके लिए काफी खुश हूं.'
PIC: Social Media/Getty