25 Dec 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होगा.
Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं.
उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.
गौर करने वाली बात यह है कि इस बार श्रीलंका और वेस्टइंडीज टूर्नामेंट नहीं खेल रही हैं. फैन्स के मन में यह सवाल है कि आखिर यह दोनों टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर क्यों हैं?
बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल के हिसाब से टॉप-8 टीमों को ही इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह मिली है. तब श्रीलंका 9वें नंबर पर रही थी, इस कारण वो बाहर है.
दूसरी बात वेस्टइंडीज की है, तो उसका एकदम साफ हिसाब है. यह कैरेबियन टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. इस कारण वो भी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर है.