सूर्या ने पहले वनडे में क्यों पहनी संजू सैमसन की जर्सी? हो गया खुलासा

28  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/Fancode

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया.

इस मैच में जब सूर्यकुमार यादव फील्डिंग और बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने संजू सैमसन की जर्सी पहन रखी थी. अब इसे लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार के साइज की जर्सी उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण उन्हें सैमसन की जर्सी पहनकर उतरना पड़ा. सूर्या को मुकाबले के लिए जो जर्सी मिली थी, वो लार्ज की जगह मीडियम साइज की निकली.

सूर्या ने इसकी शिकायत टीम मैनेजमेंट से की थी, लेकिन तत्काल समाधान नहीं हो पाया. इसके बाद सूर्या ने प्लेइंग-11 से बाहर रहे संजू सैमसन से उनकी जर्सी मांग ली.

नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी जर्सी के पीछे लिखा नाम छिपा नहीं सकते. इसके चलते सूर्या को सैमसन के नाम के साथ ही ये मैच खेलना पड़ा. सूर्या को अब अपने नाम वाली जर्सी दूसरे वनडे के बाद ही मिल पाएगी. 

मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 114 रन बनाए.

जवाब में भारत ने 163 गेंद बाकी रहते टारगेट को हासिल कर लिया. ईशान किशन ने शानदार 52 रनों की पारी खेली.