TATA ने इस स्टार प्लेयर को क्यों दिया चकनाचूर शीशा? वजह कर देगी हैरान

16 Mar 2024

Credit: JIO Cinema/BCCI/PTI

आरसीबी की स्टार क्रिकेटर एलिसा पैरी काफी सुर्खियों में हैं. पैरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ WPL के एलिमिनेटर मैच में 66 रनों की शानदार पारी खेली.

पैरी की इस पारी के दम पर आरसीबी ने पांच रनों से जीत दर्ज की. इस शानदार प्रदर्शन के लिए एलिसा पैरी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

मैच के बाद एलिसा पैरी को एक और खास अवॉर्ड मिला. पैरी को अवॉर्ड के तौर पर गाड़ी का चकनाचूर शीशा भेंट किया गया.

पैरी को WPL के टाइटल स्पॉन्सर TATA की ओर से ये अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड का नाम 'पैरी पावरफुल पंच' था और इसपर तारीख (4 मार्च 2024) भी लिखी हुई थी.

दरअसल पैरी ने 4 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में ऐसा लंबा छक्का जड़ा कि बॉल ग्राइंड में बाउंड्रीरोप के बाहर खड़ी कार के शीशे पर जाकर लगी.

बॉल लगने के बाद टाटा पंच ईवी कार का शीशा चकनाचूर हो गया था. इसी वजह से अब TATA ग्रुप की ओर से पैरी को उस कार का चकनाचूर शीशा भेंट किया गया है.

WPL के फाइनल मुकाबले में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. फाइनल मैच 17 मार्च को दिल्ली में ही होना है.

एलिस पैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 144 वनडे में 3894 रन बनाए हैं और 163 विकेट लिए हैं. वहीं 151 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर 1841 रन और 125 विकेट दर्ज हैं. एलिस पैरी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी बना चुकी हैं.